BCCI ने आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज को बगैर बायो बबल के आयोजित कराने का फैसला लिया है. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बायो बबल से बाहर आने पर अच्छा महसूस कर रहे हैं.
IND vs SA: South Africa के खिलाफ T20 मैच से पहले Umran और Arshdeep ने नेट में जमकर बहाया पसीना
एसजी क्रिकेट पॉडकास्ट में ऋषभ पंत ने कहा,"बायो-बबल से बाहर निकलना वाकई बहुत संतोषजनक है. उम्मीद है कि अब कोई बायो-बबल जैसी चीज नहीं होगी, इसलिए मैं इस समय का आनंद ले रहा हूं." पंत के मुताबिक दबाव वाले खेल के बाद दिमाग को आराम देना जरूरी है और अगर कोई ऐसा नहीं करता तो फिर अपना सौ प्रतिशत देना मुश्किल हो जाता है.
बता दें कि कोविड-19 की वजह से पिछले 2 सालों से खिलाड़ियों को बायो बबल के नियमों का पालन करना पड़ रहा था. लेकिन कोविड के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी संबंधित प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के अलावा इंग्लैंड-न्युजीलैंड सीरीज भी बिना बायो बबल के आयोजित कराए जा रहे हैं.