रांची में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी है. टीम के लिए श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने धांसू बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. इस दौरान किशन ने 84 गेंदों पर 93 रनों की धुंआधार पारी खेली. इस पारी की खासियत यह रही कि इसमें चौके से ज्यादा छक्के निकले. किशन ने जहां चार चौके लगाए, वहीं 7 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
मैच के बाद उन्होंने अपने छक्के लगाने की काबिलियत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके जैसा छक्के कोई नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत आसानी से छक्के लगा लेता हूं. यह मेरी स्ट्रेंथ है. अगर मैं छक्के से ही सारा काम कर लेता हूं तो मुझे स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत नहीं है.'
क्यों Sanju Samson और Ishan Kishan से बेहतर हैं Rishabh Pant? पूर्व भारतीय सिलेक्टर ने बताई बड़ी वजह
उन्होंने रांची में अय्यर संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. हालांकि किशन दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 7 रन से अपने पहले शतक से चूक गए. भारत के इस मैच के जीतने पर अब सीरीज का नतीजा दिल्ली में तय होगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.