IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से न्यूलैंड्स, केप टाउन में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़ा कारनामा कर सकते हैं. बुमराह के पास इंग्लैंड के दिगग्ज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से आगे निकलने का मौका है.
बुमराह ने न्यूलैंड्स में अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं. बुमराह को न्यूलैंड्स के मैदान में एंडरसन से आगे निकलने के लिए सात विकेट की जरूरत है. अगर वो ऐसा करते हैं तो केपटाउन में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वो नंबर 1 तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
इंग्लैंड के स्पिनर कॉलिन बेलीथ इस लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. कॉलिन बेलीथ के नाम 25 विकेट दर्ज हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन 16 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.