टीम इंडिया ने बुधवार को मजबूत साउथ अफ्रीका का आसानी से शिकार कर लिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के जोरदार खेल के दम पर भारत ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की. टीम की इस जोरदार जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी धीमी लेकिन अहम पारी खेली.
सूर्यकुमार पिछले काफी समय में टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को मैच जिता रहे हैं. वह इस साल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अर्शदीप और राहुल का यह प्रदर्शन काफी मायने रखता है. दोनों खिलाड़ियों ने इसके साथ ही उन आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं, जो कुछ समय पहले तक उनकी लगातार आलोचना कर रहे थे.
राहुल को उनकी खराब फॉर्म की वजह से ट्रोल किया जा रहा था, जबकि अर्शदीप को सिर्फ इसलिए विलेन बनाया जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक कैच छोड़ दिया था. अर्शदीप ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी और एक ही ओवर में तीन विकेट झटके. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.