South Africa vs India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. राहुल के बल्ले से ये शतक तब आया जब टीम इंडिया ने महज 92 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. राहुल ने ना केवल टीम इंडिया की पारी को संवारा बल्कि 101 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया.
SA vs IND: 'विडंबना ये है कि कोच कुछ ऐसे खिलाड़ी को...', टेम्बा बावुमा पर जमकर बरसे हर्शल गिब्स
केएल राहुल ने महज 137 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रन बनाए. बता दें कि ये केएल राहुल का 8वां टेस्ट शतक है गौर करने वाली बात ये है कि राहुल के इन 8 शतकों में से 7 शतक विदेशी जमीन पर आए हैं.