भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का ध्यान खींचा. केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेली जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस शतक के बाद राहुल ने कहा कि आज लोग उनका गुणगान कर रहे हैं लेकिन 3 महीने पहले सब लोग उन्हें गालियां दे रहे थे.
'आप लोगों को बदल नहीं सकते', बुरे वक्त में हुई आलोचना को लेकर केएल राहुल का छलका दर्द
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा, 'जाहिर तौर पर ये मुश्किल है. आपका अपना व्यक्तित्व होता है, आपके व्यक्तित्व की अपनी विशेषताएं होती हैं. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो सभी को चुनौती मिलती है. एक व्यक्ति के रूप में, एक क्रिकेटर के रूप में आपको हर दिन, हर पल चुनौती मिलती है. सोशल मीडिया एक दबाव है. आज मैंने शतक बनाया है तो लोग गुणगान कर रहे हैं और तारीफें कर रहे हैं. तीन-चार महीने पहले हर कोई मुझे गालियां दे रहा था. ये खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि ये आपको प्रभावित नहीं करता. ऐसा होता है. जितनी जल्दी आपको एहसास होगा कि इससे दूर रहना आपके खेल और आपकी मानसिकता के लिए अच्छा है, उतना ही बेहतर होगा.'