भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जादू देखने को मिला, जहां टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. अपने पहले 7 ओवरों में 3 विकेट लेने के बाद सिराज ने आठवें ओवर में पांच विकेट पूरे करके साउथ अफ्रीका के बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी.
'टेस्ट क्रिकेट का हम सभी को बचाव करना चाहिए', रोहित शर्मा ने कही सीधी बात
सिराज ने अपना पहला स्पैल एक साथ पूरा किया और 15 रन पर छह विकेट झटके. यह साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ उसका सबसे कम टेस्ट स्कोर था. इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम ने नवंबर 2015 में नागपुर में भारत के खिलाफ 79 रनों का स्कोर बनाया था. इसके साथ ही यह किसी भी टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर था.
सिराज का कहर इस कदर था कि प्रोटियाज टीम के लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने आठ ओवर में एक मेडन से 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इसके साथ ही मुकेश कुमार ने 2.2 ओवर में दो मेडन से दो विकेट झटके और एक भी रन नहीं दिया.