भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने धोनी को लेकर एक बड़ी बात बोली है. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल चुके प्रिटोरियस ने कहा कि वो धोनी जैसा बनना चाहते हैं.
IND vs SA: South Africa के खिलाफ T20 मैच से पहले Umran और Arshdeep ने नेट में जमकर बहाया पसीना
इसी साल IPL में डेब्यू करने वाले इस दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी को ज्यादा मौके तो नहीं मिले लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने धोनी से बहुत कुछ सीखा. प्रिटोरियस ने कहा कि माही ने उन्हें मैदान पर शांत बने रहना सिखाया है. प्रिटोरियस ने बताया कि धोनी बहुत ज्यादा रोमांचित नहीं होते और खेल के प्रति हमेशा आशावादी बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. यही ठहराव और आत्मविश्वास प्रिटोरियस अपने अंदर भी लाना चाहते हैं.
प्रिटोरियस भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल हैं. बता दें कि प्रिटोरियस ने IPL के अपने पहले सीजन में 6 मैचों में 44 रन बनाकर 6 विकेट चटकाए थे.