IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल का परिचय देते हुए भारत को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका को मिली इस जीत के हीरो डीन एल्गर और नांद्रे बर्गर रहे जिनके सामने टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए.
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 163 रनों की बढ़त ली थी. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सर्वाधिक 185 रनों की पारी खेली वहीं मार्को जैनसन ने नाबाद 84 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके.
पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक ना सकी और पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई.
'शतक बनाया तो लोग गुणगान कर रहे हैं लेकिन...', केएल राहुल का छलका दर्द
विराट कोहली के बल्ले से 76 रन निकले वहीं साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके वहीं मार्को जैनसन के खाते में 3 विकेट आए. इस हार के साथ ही टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है.