IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. करीब 5 महीने बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब अपना टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, तो कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.
भारतीय टीम ने अब तक कुल 8 बार साउथ अफ्रीका का टेस्ट दौरा किया है, जिसमे टीम इंडिया एक भी टेस्ट सीरीज जीतने में असफल रही है. ऐसे में टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को जीतकर अफ्रीकी धरती पर जीत का खाता खोलना चाहेगी.
अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. फिर स्क्वाड में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
दूसरी ओर अफ्रीका टीम भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के स्तर पर काफी मजबूत नजर आती है. अफ्रीकी पिच पर टीम के गेंदबाज उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे. ऐसे में यह पहला टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहेगा.
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद से सीधा इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में एकबार फिर वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होगी. जहां वनडे में 50 शतक जड़ने वाले विराट कोहली इस सीरीज में शतक लगाकर 29वें टेस्ट शतक से आगे बढ़ना चाहेंगे, तो रोहित शर्मा टेस्ट में अपने 4 हजार रन के आंकड़े को हासिल करना चाहेंगे.
Wrestlers' Protest: खापों ने किया पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान, साक्षी मलिक और बजरंग से की ये अपील
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन