केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने अजीबोगरीब क्रिकेट खेला. शानदार शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ने बोर्ड पर एक भी रन जोड़े बिना अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए. इस बीच, रवि शास्त्री का उस अजीब और बेहद दुर्लभ नज़ारे का वर्णन करने का तरीका वायरल हो गया है.
IND vs SA: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा मैच, न्यूलैंड्स में देखने को मिला विकेटों का पतझड़
शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'कोई अगर कॉर्नर के पास शौच के लिए गया और वापस आया, तब तक भारत 153 रन पर ऑलआउट हो चुका है.' बता दें कि ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही स्कोर पर किसी टीम द्वारा खोए गए सबसे अधिक विकेट थे. टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, जो 147 साल में पहली बार हुआ.