रोहित शर्मा और पुल शॉट एक पर्याय माने जाते हैं, लेकिन कभी-कभी लक भी बहादुर खिलाड़ियों का साथ छोड़ जाता है. ऐसा ही कुछ रोहित के साथ हुआ, जब वह मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुल शॉट पर ही आउट हो गए.
वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पहला मैच खेल रहे रोहित तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की गेंद पर सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही रोहित का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड और भी खराब हो गया.
रोहित ने अफ्रीका में खेली गई 9 पारियों में 14 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 128 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने केवल दो बार ही 20 रनों का आंकड़ा पार किया. बता दें कि इस बार रोहित अगर अपनी कप्तानी में मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहे तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.