भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में तीसरा टी-20 मैच शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी वजह से सबकी टेंशन बढ़ गई. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पीठ में चोट की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है.
रोहित ने कहा, 'अर्शदीप को कोई ज्यादा परेशानी नहीं है. वह अपनी पीठ में कुछ समस्या का सामना करने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. यह एहतियाती है, कुछ भी गंभीर नहीं है.' टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अर्शदीप की चोट भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही पीठ में चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. उनके न होने पर टीम की गेंदबाजी काफी साधारण नजर आ रही है. यही वजह है कि फैन्स भी चाह रहे हैं कि अर्शदीप जल्दी फिट हो जाएं और पूरा टी-20 वर्ल्ड कप खेलें. भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आगाज करेगा.