IND vs SA: 'बुमराह को सपोर्ट नहीं मिला', कप्तान Rohit Sharma ने बताया, बॉलिंग में कहां रह गई कमी

Updated : Dec 29, 2023 10:10
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार मिली. पहली पारी में 163 रनों से पिछड़ी भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग में दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह को मिले कम समर्थन पर निराशा जताई. उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि गेंदबाजों के अनुकूल इस पिच पर 400 से ज्यादा रन देने का कोई तुक नहीं था.

जीत के बाद भी साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान Temba Bavuma

रोहित ने कहा, 'यह 400 रन वाला विकेट नहीं था, और हमने बहुत सारे रन दिए. हम सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर निर्भर नहीं रह सकते, जबकि टीम में तीन अन्य तेज गेंदबाज भी हैं. सभी को अपनी भूमिकाएं निभाने की जरूरत है. हम दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी से सीख सकते हैं. बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की और हम सभी उसकी गुणवत्ता को जानते हैं. वह बस थोड़ा सा सपोर्ट चाहता था, जो उसे नहीं मिला. ऐसा होता है. बाकी तीनों ने बहुत कोशिश की, लेकिन वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे. लेकिन इस तरह के खेल आपको बहुत कुछ सिखाते हैं कि एक बॉलिंग यूनिट के रूप में आप क्या करना चाहते हैं.'

रोहित को यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने में सक्षम नहीं थी और उन्होंने पहले टेस्ट में पारी और 32 रन की शर्मनाक हार के लिए सामूहिक प्रयास की कमी को जिम्मेदार ठहराया. भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से लचर प्रदर्शन किया.

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हम जीत के हकदार नहीं थे. टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद केएल राहुल ने हमें उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन फिर हम गेंद के साथ परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.'

Rohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video