रुतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. ये फैसला तब लिया गया जब ये पता चला कि रुतुराज के उंगली की चोट समय पर ठीक नहीं हो पाएगी.
क्रिकबज के अनुसार, बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रुतुराज के उंगली में चोट लग गई थी. चोट के कारण वो तीसरा वनडे भी नहीं खेल पाए थे.
तीसरे वनडे के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर गायकवाड़ की चोट की स्थिति बताई थी. इसमें लिखा था, ' दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अपनी उंगली में लगी चोट से गायकवाड़ पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.'
IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौटे Virat Kohli, क्या खेल पाएंगे पहला टेस्ट?
यह स्पष्ट हो गया कि गायकवाड़ टेस्ट मैचों के लिए समय पर स्वस्थ नहीं हो पाएंगे. नतीजतन, बीसीसीआई के साथ चर्चा के बाद, दक्षिण अफ्रीका में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से रिलीज करने का फैसला किया. गायकवाड़ के शनिवार तक भारत लौटने की उम्मीद है.