लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को भारत जीतते-जीतते रह गया. यहां विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम को जिताने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. टीम को 9 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. टीम के लिए सैमसन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन वह नाकाफी थी. इस मैच में भारतीय पारी के 39वें ओवर में सैमसन एक ऐसी गलती कर बैठे, जो संभवत: हार का कारण बनी.
इस ओवर में स्ट्राइक आवेश खान पर थी. उन्होंने यहां कगीसो रबाडा की पहले दो गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने हवाई शॉट खेलते हुए दो रन ले लिए. यहां सैमसन को एक रन लेना चाहिए था, जिससे उनके पास एक नो बॉल मिलाकर टोटल चार बॉल खेलने का मौका मिलता.
इस ओवर में रबाडा की चौथी गेंद पर भी आवेश रन नहीं ले पाए. इसके बाद वह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. आखिर बॉल पर रवि बिश्नोई भी आउट हो गए, लेकिन यह गेंद नोबॉल निकली. बाद में उन्होंने फ्री हिट पर चौका मार दिया. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी. लेकिन सैमसन के दम पर भारत 20 ही रन बना सका और यह मैच 9 रन से हार गया.