चल रही T20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 6 ओवरों में 78 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 5.1 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर भारत को 7 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस मैच के बाद इंडिया की डेथ बॉलिंग यूनिट सवालों के घेरे में आ गई है. हालांकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अगले मैच के लिए टीम में कोई भी चेंज नहीं किया जाना चाहिए.
IPL 2022 चैंपियन गुजरात टाइटंस के हेड कोच ने कहा कि वह आवेश खान के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को तरजीह देते, लेकिन उनके मुताबिक अब भारत को सीरीज के कम से कम पहले तीन मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए.
नेहरा ने कहा, "आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह मेरी पहली पसंद होते लेकिन अभी नहीं. अगला मैच कटक में है... आमतौर पर वहां भी बड़े स्कोर बनते हैं. और ऐसा नहीं है कि केवल आपके गेंदबाज ही रन के लिए गए. आपने 211 रन भी बनाए और 10-15 ओवर तक खेल में बने रहे. अंत में दो बल्लेबाजों ने खेल को आपसे छीन लिया. तो मुझे नहीं लगता कि किसी बदलाव की जरूरत है."
बता दें कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया तेज गेंदबाजों के रूप में आवेश, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के साथ मैदान में उतरी थी, लेकिन इनमें से कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक नहीं पाया. हालांकि, आवेश खान ने ही अपने बेहतरीन यॉर्कर के साथ थोड़ी बहुत सटीक गेंदबाजी की थी.