भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां से दोनों में से कोई भी टीम जीत सकती है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर प्रोटियाज टीम सिर्फ 55 रनों पर सिमट गई. सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले.
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों का नंबर आया, जहां विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 153 था, लेकिन इसके बाद टीम ने आखिरी छह विकेट बिना रन जोड़े ही गंवा दिए.
इस दौरान लुंगी एंगिडी ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके. एंगिडी के अलावा कगीसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और वह भारत से अभी 36 रन पीछे है. इस दौरान एडेन मार्करम और डेविड बेडिंगहम नाबाद हैं.