भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके यह खिलाड़ी नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की कर चुका है. सिर्फ भारत में ही नहीं, अब तो दुनियाभर के लोग इनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. इनके खेलने का तरीका ऐसा है कि लोग इन्हें भारत का 'मिस्टर 360' कहते हैं.
उन्होंने पहले कंगारुओं के खिलाफ जमकर रन बनाए और टीम को टी-20 सीरीज जिताने में अहम रोल निभाया और अब यही काम उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी किया. तीन मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की और इस सीरीज में भी सूर्यकुमार के बल्ले से भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन निकले.0
इस सीरीज में उनसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने बनाए, लेकिन उनकी दवाब में खेली गई पारियों ने सबको प्रभावित किया. यही वजह है कि सीरीज में सबसे ज्यादा रन नहीं बनाने के बाद भी उन्हें इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली की तरह ही सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें हैं.