भारत ने गुरुवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट दो दिन से पहले ही खत्म हो गया. 3 जनवरी को शुरू हुआ टेस्ट 4 जनवरी यानी दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया.
संन्यास के बाद नई भूमिका में नजर आएंगे डेविड वॉर्नर, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दिखेगा अलग अंदाज
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा. मार्कराम ने महज 103 गेंद में 106 रन बनाए, जिसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई, जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला.
इस टारगेट को भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर हासिल किया. भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई थी, जहां टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट रहा, जिसमें सिर्फ 642 गेंदें ही फेंकी गई.