भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
हरियाणा ने पहली बार अपने नाम की Vijay Hazare Trophy, तेज गेंदबाज Harshal Patel रहे मैच के हीरो
मैच में साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 116 रनों पर समाप्त हुई. भारत की ओर से अर्शदीप ने पांच जबकि आवेश खान ने चार विकेट झटके. वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे भारत ने सिर्फ 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम के लिए डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा.