IND vs SA: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका

Updated : Dec 04, 2023 16:27
|
PTI

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ इस महीने होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज से रेस्ट दिया गया है और वह इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका खेल के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा. भारत इस दौरे में तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी.

Naveen Ul Haq ने खोला राज, बताई Virat Kohli से जुड़े 'स्वीट मैंगो' की पूरी कहानी

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को कहा, 'कप्तान तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें लिमिटेड ओवरों की सीरीज से बाहर रखा गया है. यह दोनों खिलाड़ी इसके बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.' भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की तैयारी में जुटे हैं. दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्कराम सीमित ओवरों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे.

अब तक एक वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि हेनरिक क्लासेन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी को भी वनडे से बाहर रखा गया है. यह तीनों खिलाड़ी पहले दो टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण प्वॉइंट्स और अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत की तरह अपनी वनडे टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया है. इनमें तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन और ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना जैसे नए चेहरे भी शामिल हैं. बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (टेस्ट) और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (तीनों फॉर्मेट) को भी पहली बार मौका दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इस प्रकार है-

टी-20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.

वनडे टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन , केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन और लिज़ाद विलियम्स.

टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

South Africa

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video