9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज शुरू होने वाली है और पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भरोसा जताया है कि IPL 2022 के स्टार रहे दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
IND vs SA: Team India से भिड़ने भारत पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम, देखें क्या है सीरीज का पूरा शेड्यूल
कप्तान टेम्बा ने कहा कि IPL में गुजरात के लिए खेली गई डेविड मिलर की तूफानी पारियों से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. उनके मुताबिक IPL के 15वें सीजन में लगभग सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जो आगामी श्रृंखला में टीम के लिए मददगार साबित होगी. खासकर मिलर ने कई मैचों में अपने दम पर गुजरात को जीत दिलाई है. मिलर गुजरात के लिए 16 मैचों में 481 रन बनाकर लीग के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
मिलर के अलावा, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, कैगिसो रबाडा और मार्को जानसेन, जो भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं, ने IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि डी कॉक आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जबकि कैगिसो रबाडा तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.