9 जून को नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया के पहले नेट सेशन में अभ्यास किया.
इस बीच हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल सेशन के दौरान नहीं दिखे और उनके मंगलवार को टीम में शामिल होने की उम्मीद है. उमरान और अर्शदीप ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की निगरानी में अभ्यास किया.
इस ट्रेनिंग सेशन में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान भी पसीना बहाते दिखे. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.