भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती महान खिलाड़ियों में की जाती है. कई देखा गया है कि विराट रिकॉर्ड की परवाह किए बिना खेलते हैं. ऐसा ही नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में भी देखा गया, जहां विराट ने टीम की खातिर अपनी फिफ्टी कुर्बान कर दी. उनके इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है.
यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 20वें ओवर में हुआ, जहां विराट और दिनेश कार्तिक खेल रहे थे. यहां विराट को अपनी 34वीं फिफ्टी पूरी करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी. यहां ओवर शुरू हुआ तो स्ट्राइक कार्तिक के पास थी. कार्तिक ने यहां जोरदार बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगा दिया.
इसके बाद पांचवीं गेंद से पहले कार्तिक ने विराट से स्ट्राइक के बारे में पूछा जो अपनी फिफ्टी से बस एक रन दूर थे. लेकिन यहां विराट ने कार्तिक को इशारा करते हुए कहा कि वह बैटिंग करें और फिफ्टी के बारे में न सोचें. इसके बाद कार्तिक ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. टीम इंडिया ने इस तरह 20वें ओवर में टोटल 18 रन जुटाए और स्कोर 237 तक पहुंचाया.