दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में भारत को करारी शिकस्त खानी पड़ी.की लेकिन इस मैच से भारतीय क्रिकेट टीम को एक सबक जरूर मिला है कि एक कैच मैच की किस्मत बदल सकता है. शानदार बल्लेबाजी कर भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था.
दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू होने के बाद लंबे समय तक गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाई हुई थी. दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में 3 बड़े विकेट खो दिए थे और अगली 60 गेंदों में मेहमान टीम को जीत के लिए 126 रनों की जरूरत थी जो कि नामुमकिन ही लग रहा था. 22 गेंदों में, मिलर ने अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन रस्सी 30 गेंदों में 29 रन बना कर संघर्ष कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सीधे श्रेयस अय्यर को डीप मिड-विकेट पर कैच दे डाला लेकिन आसान कैच होने के बावजूद अय्यर ने इसे छोड़ दिया.
IND VS SA : पहले टी-20 मुकाबले में हुई रिकॉर्ड्स की बौछार, हार्दिक पांड्या ने हासिल किया खास मुकाम
इसके बाद रस्सी रुके नहीं और उन्होंने अगली 15 गेंदों में ताबरतोड़ 45 रन बना डाले. मैच के बाद रस्सी वैन डेर डूसन ने बताया कि अगर अय्यर ने वो कैच नहीं छोड़ा होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और होता.
उन्होंने कहा, "जब श्रेयस ने कैच छोड़ा, तो मुझे पता था कि उन्हें इसका हर्जाना भरना होगा क्योंकि मैंने खुद को मैच में लाने के लिए काफी गेंदें खाईं थीं."
बता दें कि टीम इंडिया अगला T20 मैच 12 जून को कटक में खेलेगी.