टी-20 सीरीज के बाद अब श्रीलंका और भारत की टीमें वनडे फॉर्मेट में हाथ आजमाएंगी. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है.
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी होगी, वहीं बुमराह फिटनेस कारणों के चलते एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं.
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया का इस साल वनडे शेड्यूल काफी बिजी है, जहां टीम को वर्ल्ड कप से पहले 10 महीने में 15 मैच खेलने हैं, जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है.
पहले मैच में रोहित-कोहली का खेलना तय है, लेकिन फॉर्म को देखते हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर करना मुश्किल होगा. इस सीरीज में टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव पर भी सभी की नजरें रहेंगी.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: पथुम निशंका, कुशल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मधुशंका, महीष तीक्षणा, लाहिरू कमारा.