भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में जादू फिर से देखने को मिल रहा है, जहां उनके बल्ले से बैक टू बैक शतक निकले हैं. पिछले ही महीने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले विराट ने अब श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी शतक जड़ दिया है.
80 गेंदों में आए इस शतक के साथ विराट ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
अब तक सचिन के नाम भारतीय सरजमीं पर 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड था और विराट ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट के पास इस सीरीज में अपने आदर्श तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका रहेगा.
टी-20 टीम में नहीं होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेलेक्शन! सामने आई बड़ी वजह