रोमांचक मुकाबले में पहला मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत गुरुवार को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. पहले मैच में भारतीय की युवा बैटिंग लाइनअप ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी.
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 162 रनों के कम स्कोर का बखूबी बचाव किया. पहले मैच में तेज गेंदबाज शिवम मावी ने शानदार प्रदर्शन किया और करियर के पहले ही मैच में चार विकेट झटककर इसे यादगार बना दिया.
भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा का तोड़ निकालना पड़ेगा, जिन्होंने पहले मैच में आठ ओवर में सिर्फ 51 रन पर दो विकेट चटकाए.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
श्रीलंका: पथुम निशंका, भानुका राजपक्षा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, महीष तीक्षणा, दिलशान मधुशंका, कसुन रजीता.