भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज इस समय बराबरी पर है. भारत दूसरे टी-20 में एक समय बुरी तरह हार रहा था, लेकिन अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने उसे शर्मनाक हार से बचा लिया. अक्षर ने इस मैच में 31 गेंदों पर 65 रन ठोके.
श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka ने भारत के खिलाफ जड़ी रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी, संगकारा-जयवर्धने को पछाड़ा
उन्होंने इस पारी के दम पर रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है. अक्षर अब भारत के लिए नंबर सात पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जडेजा के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी खेली थी.