श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने गुरुवार को भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर 22 गेंदों पर 56 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें छह छक्के शामिल रहे.
इसके साथ ही उनके नाम अपने देश की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड हो गया है. उन्होंने इस मामले में माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को पछाड़ा है, जिनके नाम सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड था.
IND vs SL: एक के बाद एक Arshdeep Singh ने लगा दी नो बॉल की झड़ी, बना डाला T20I में शर्मनाक रिकॉर्ड
शनाका उन खिलाड़ियों में हैं, जिनको आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले बड़ी रकम का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन जब उनकी बोली लगनी शुरू हुई तो किसी भी टीम ने उनको खरीदने की इच्छा नहीं जताई.