भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरमनप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ 32 गेंदों पर नाबाद 31 रन बना कर T20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है. मिताली के 89 T20I मैचों में 2,364 रन हैं जबकि 33 साल की इस ऑलराउंडर के अब 123 T20I मैचों में 2372 रन हैं.
Rohit Sharma Corona Positive: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित, होटल में आइसोलेट
इसके साथ ही स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों में 39 रन बना कर 2000 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब इस लिस्ट में 2011 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अब तक सिर्फ 5 भारतीय बल्लेबाजों ने ये मुकाम हासिल किया है जिसमें सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम आता है. दूसरे नंबर पर विराट कोहली और तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत, मिताली और स्मृति का कब्जा है.
बता दें कि हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.