टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने के चोटिल हो जाने की वजह से चल रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बाहर हो जाने के बाद उन्होंने सैमसन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले टी20 की अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "ऑल इज वेल, सी यू सून" जिसका मतलब है 'सब ठीक है. जल्द मिलेंगे'.
सैमसन की इस पोस्ट पर एक तरफ जहां हार्दिक ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है तो वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.