IND vs SL, Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 17 सिंतबर को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर एशिया कप का फाइनल बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर क्या होगा?
अगर रविवार 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप का फाइनल मैच बारिश के कारण धुल जाता है, तो ऐसे में 18 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन, अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो दोनों टीमें एशिया कप की ट्रॉफी शेयर करेंगी.
Asia Cup Final: क्या बारिश कर सकती है फाइनल मैच का मजा किरकिरा? जानें मौसम अपडेट
फाइनल मुकाबले का नतीजा लाने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर का क्रिकेट खेलना ही होगा वरना दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.