टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज से मिले 158 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
IND vs WI: तीसरे टी-20 में दर्शकों के शोर से गूंजेगा Eden Gardens का मैदान, BCCI ने दी परमिशन
ईशान किशन ने 35 तो वेंकटेश अय्यर ने 24 रनों का योगदान दिया. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रेंडन किंग महज 4 रन बनाकर चलते बने. मेयर्स ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, पर उनकी पारी का अंत चहल ने किया. हालांकि, पूरन ने एक छोर संभाला रखा और 61 रनों की दमदार पारी खेली. आखिरी के ओवरों में पोलार्ड ने नाबाद 24 रन बनाते हुए टीम को 157 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
डेब्यू मुकाबले में रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 17 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं, हर्षल पटेल ने भी दो विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.