IND VS WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 108 रन बना लेते हैं तो फिर वो टेस्ट रन बनाने के मामले में विवयन रिचर्डस और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे.
कोहली के नाम फिलहाल 109 टेस्ट मैचों की 185 पारियों में 8479 रन हैं.वहीं वीरेंद्र सहवाग के नाम 8586 रन और विवयन रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 8540 रन बनाए हैं. वहीं अगर कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वो शतकों के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे.
IND vs WI: रोहित शर्मा ने लगाया अटकलों पर विराम, यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक हैं. बता दें कि विराट कोहली की मौजूदा टेस्ट फॉर्म कुछ खास नहीं है. किंग कोहली ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बनाया था.