पहले वनडे में वेस्टइंडीज पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने के बाद, शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार को त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में अपनी टीम में एक छोटा सा बदलाव करते हुए आवेश खान को मौका दिया. 50 ओवर के प्रारूप में डेब्यू करते हुए इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने प्लेइंग XI में प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस किया.
'2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ देंगे Hardik Pandya', रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी
लेकिन, प्रशंसक टीम में आवेश को जगह दिए जाने से कुछ खास खुश नहीं दिखे. कई लोगों को इस संयोजन में उभरते स्टार अर्शदीप सिंह की अनुपस्थिति खली. अर्शदीप इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए थे. हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है जिस बात से प्रशंसक काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला. किसी ने राहुल द्रविड़ के इस फैसले को गलत ठहराया तो किसी ने अर्शदीप को टूरिस्ट बता कर सेलेक्टर्स पर तंज कसा.
बता दें कि IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप को 3 दौरों में अब तक सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये हैं.