कप्तान शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर ला दी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की बैटिंग कमजोर दिख रही थी, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी खली.
इशान किशन (55) और शुभमन गिल (34) के बीच 90 रन की शुरुआती साझेदारी के बाद, भारत ने 23 रन पर पांच विकेट खो दिए और 40.5 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गया.
इस मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल सभी एक अंक के स्कोर पर आउट हो गए.
जवाब में, शाई होप (63*) को केसी कार्टी (48*) के रूप में एक अच्छा जोड़ीदार मिला, क्योंकि दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके 182 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. घरेलू टीम ने 80 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
सीरीज का आखिरी वनडे मैच 1 अगस्त को तरौबा में खेला जाएगा.