IND vs WI 3rd ODI : भारत ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, आखिरी मैच की जीत में चमके शुभमन गिल

Updated : Jul 30, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

भारत ने बुधवार को क्वींस पार्क ओवल में आयोजित हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 119 रनों से जीत दर्ज कर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.  बारिश की वजह से शुभमन गिल सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए लेकिन उनके नाबाद 98 रन और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ने जीत भारत की झोली में डाल दी.

10 साल बाद इस कोच की हुई टीम इंडिया में वापसी, मेन इन ब्लू को 2011 का वर्ल्ड कप दिलाने में की थी मदद

भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया. दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया. वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला.

गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ते हुए 58 रन बनाए और शुभमन के साथ पहले विकेट के लिए 113 और श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही काइल मायर्स और शेमार ब्रूक्स के विकेट गंवा दिए. टीम की ओर से ब्रेंडन किंग और कप्तान निकोलस पूरन ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जबकि उसके चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे. वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 18 रनों के अंदर-अंदर ही खो दिए. भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज 26 ओवरों में 137 रन ही बना पाई. 

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 तो मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए. 

Team IndiaIndia vs WestIndiesODI seriesODI Cricket

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video