क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और BCCI ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान किया जिस दौरान 'मेन इन ब्लू' वेस्ट इंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलेंगे. भारत का यूके दौरा 17 जुलाई को खत्म होगा और चुने गए लोग इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.
वनडे और तीन T20 की मेजबानी त्रिनिदाद एंड टोबैगो और सेंट किट्स एंड नेविस में की जाएगी और अंतिम दो T20 मुकाबले संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल में खेले जाएंगे.
तीन एकदिवसीय मैच क्रमशः 22, 24 और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के मशहूर क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे. पहला T20 मैच 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेला जाएगा और उसके बाद 1 और 2 अगस्त को लगातार 2 मैच सेंट किट्स वार्नर पार्क में आयोजित होंगे.
बता दें कि 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है और इस सीरीज में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे.