India tour of West Indies 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5वें टी20 मैच को विंडीज टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 3-2 से सीरीज अपने नाम करते ही इतिहास रच दिया है. 17 साल में ये वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पहली सीरीज हार है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रनों का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. वहीं वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके.
IND vs WI: ब्रेंडन किंग के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में रनचेज कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 55 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान किंग के बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले. किंग के अलावा निकोलस पूरन ने 47 रनों की पारी खेली.