टीम इंडिया ने पहले ODI में 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को हराया. लेकिन इस मैच में फैंस के हैरानी की वजह कप्तान रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर के साथ किया गया एक्सपेरिमेंट था. कप्तान की जगह पर ईशान किशन के साथ शुभमन गिल क्रीज पर पारी की शुरुआत करने आए. तो वहीं गिल के आउट होने के बाद लोगों को विराट कोहली की उम्मीद थी लेकिन उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए.
जबकि रोहित खुद बाद में पारी में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए तो विराट कोहली ने भी बैटिंग नहीं की.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में असामान्य बल्लेबाजी क्रम के बारे में बताते हुए, रोहित ने कहा,'हम वनडे खिलाड़ियों को खेल का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम उन चीजों को आजमाते रहेंगे. मुझे नहीं लगता कि उन्हें मौका मिलेगा. इस तरह के कई मौके मिले. मैंने भारत के लिए डेब्यू किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई.'
IND vs WI: रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा कैच, सभी कर रहे तारीफ