दूसरे टेस्ट का पहला दिन विराट कोहली के लिए बेहतरीन रहा और वह पोर्ट-ऑफ-स्पेन में 87 रन बनाकर नाबाद रहे जिसकी वजह से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी के लिए अच्छा स्कोर बना लिया. उन्होंने और रवींद्र जडेजा ने यह सुनिश्चित किया कि दूसरे सत्र में मेहमान टीम के चार विकेट गिरने के बाद तीसरे सत्र में भारत कोई विकेट न खोए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अपने 500वें मैच में हाफसेंचुरी जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनने के अलावा वो इस पारी की मदद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कालिस से आगे निकल गए. इस लिस्ट में अब वो 5वें नंबर पर हैं जबकि पहले नंबर पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है.
IND vs WI : कप्तान Rohit ने एक साथ हासिल किए कई मुकाम, निकले Sehwag और Dhoni से आगे