भले ही टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद तीसरा T20 मैच 7 विकेट से जीत गई है लेकिन इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक के लिए समस्याएं बढ़ गईं हैं. छक्का मारकर टीम को जीत दिलाने वाले हार्दिक को तारीफ तो नहीं मिली लेकिन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. गुस्साए हुए फैंस उन्हें अब तक का सबसे स्वार्थी कप्तान बता रहे हैं.
दरअसल जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर तिलक वर्मा 49 रन बनाकर खेल रहे थे. अगर हार्दिक सिंगल लेकर तिलक को स्ट्राइक दे देते तो उनका अर्धशतक पूरा हो जाता. लेकिन उन्होंने रोवमैन पावेल की गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया और अपना तीसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
इस घटना के बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई. लोग उन्हें स्वार्थी कहकर उनके नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे. एक ने तो उन्हें अब तक का सबसे स्वार्थी कप्तान कह डाला.
फैंस ने लगभग जीते हुए मैच में उनके संजू सैमसन से पहले बल्लेबाजी करने आने के फैसले पर भी सवाल उठाया.
अक्सर अपने करियर पर एमएस धोनी से प्रभावित बताने वाले हार्दिक की लोगों ने उनके आदर्श से भी तुलना की.
लोगों ने उस पल को याद किया जब 2014 टी20 विश्व कप के दौरान धोनी ने डॉट गेंदें खेलीं ताकि 68 पर खेल रहे युवा विराट कोहली भारत के लिए आखिरी रन बना सकें.
IND vs WI : 'प्लेइंग XI में बल्लेबाजी के सात विकल्प काफी हैं', जीत के बाद बोले कप्तान Hardik