दूसरे वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद भारत मंगलवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरा और उन्होंने जीत हासिल की.
सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसमें शुभमन गिल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के अर्धशतक शामिल थे. और फिर भारत की बॉलिंग यूनिट ने 351 के विशाल स्कोर का आसानी से बचाव कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करना असंभव था और पहले पावरप्ले में कुछ बेहतरीन सीम गेंदबाजी के साथ मुकेश कुमार (7 ओवर में 3/30) के तीन विकेट ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया क्योंकि वे केवल 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गए.
इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 4, जयदेव उनादकट ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए.
IND vs WI: इशान किशन के बल्ले से निकली लगातार तीसरी फिफ्टी, खास लिस्ट में हुए शामिल