IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कहर बनकर टूटे. रोहित ने 44 गेंदों पर 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस पारी के दौरान हिटमैन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा करते ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है.
महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29 पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया था. वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं.
IND vs WI: ईशान किशन ने ऋषभ पंत को बोला थैंक्यू, पहली टेस्ट फिफ्टी का दिया क्रेडिट
वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की दरकार है. इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित की थी.