वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन की जोरदार फॉर्म जारी है. उन्होंने मंगलवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी जड़कर सभी को चौंका दिया.
ASHES 2023: गेंद की अदला-बदली को लेकर हुआ विवाद, रिकी पोंटिंग ने की जांच की मांग
पहले और दूसरे वनडे में 52 और 55 रनों की पारी खेलने वाले किशन ने मंगलवार को 64 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान किशन दिलीप वेंगरकर और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए.
किशन अब तीन मैचों की सीरीज के सभी मैचों में फिफ्टी जड़ने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी पारी का अंत वेस्टइंडीज के स्पिनर यानिक कैरिया ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर किया.