भारत के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए टीम में पूर्व कप्तान जेसन होल्डर की वापसी कराई गई है. ये अनुभवी ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए Virat Kohli, केएल राहुल-अश्विन की एंट्री
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुए सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ही भारत के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शाई होप टीम के उप कप्तान होंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैच 22, 24 और 27 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे.
टीम इस प्रकार है:
निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, शेमार ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स.