IND vs WI: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डि सिल्वा ने विरोधी टीम का हिस्सा होने के बावजूद ये बात स्पष्ट कह दी थी कि वो और उनकी मां विराट कोहली की फैन हैं. दूसरे टेस्ट के पहले दिन जोशुआ ने विराट को बताया था कि उनकी मां उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आई हैं.
जोशुआ ने विराट से शतक लगाने का अनुरोध किया था. विराट ने ना केवल शतक लगाया बल्कि दिन का खेल खत्म होने के बाद जोशुआ की मां कैरोलिन से भी मुलाकात की. कोहली को टीम बस के पास जोशुआ की मां से मिलते हुए देखा गया.
जैसे ही जोशुआ की मां ने विराट को देखा, उसने उन्हें गले से लगाते हुए खुशी से चूम लिया. जोशुआ की मां ने विराट के साथ कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
IND vs WI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, महान सर डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे
पत्रकार विमल कुमार ने इस भावविभोर वीडियो को शेयर किया है जिसे अब सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.