IND vs WI : 'Kohli की दी हुई सलाह आई काम', अर्धशतक जड़ने के बाद Hardik ने दिया पूर्व कप्तान को श्रेय

Updated : Aug 02, 2023 14:56
|
PTI

स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में आराम इसलिये दिया गया ताकि विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें.

भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.

हार्दिक ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं. वैसे रूतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था क्योंकि वे इतने साल से खेल रहे हैं. उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है.'

उन्होंने कहा,'इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाये.'

पहले दो मैच में नाकाम रहने के बाद हार्दिक ने तीसरे मैच में 52 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये और उन्होंने इसके लिये कोहली को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा,‘मैंने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की. उसने मुझे सलाह दी. वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो. उसने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही. मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैंने अच्छी पारी खेली'

दूसरा वनडे हारने के बाद भारत पर वेस्टइंडीज में 17 साल बाद श्रृंखला हारने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरा वनडे जीता.

हार्दिक ने कहा,'एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है. हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की, वह काबिले तारीफ थी. दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते.'

IND vs WI : एकतरफा मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज

ind vs wi

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video