स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में आराम इसलिये दिया गया ताकि विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें.
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.
हार्दिक ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं. वैसे रूतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था क्योंकि वे इतने साल से खेल रहे हैं. उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है.'
उन्होंने कहा,'इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाये.'
पहले दो मैच में नाकाम रहने के बाद हार्दिक ने तीसरे मैच में 52 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये और उन्होंने इसके लिये कोहली को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा,‘मैंने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की. उसने मुझे सलाह दी. वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो. उसने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही. मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैंने अच्छी पारी खेली'
दूसरा वनडे हारने के बाद भारत पर वेस्टइंडीज में 17 साल बाद श्रृंखला हारने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरा वनडे जीता.
हार्दिक ने कहा,'एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है. हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की, वह काबिले तारीफ थी. दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते.'
IND vs WI : एकतरफा मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज